युवक की हत्या के आरोप में पत्नी सहित तीन लोग गिरफ्तार

ग्वारीकला गांव में एक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

Update: 2021-11-11 05:45 GMT

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की निवारी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्वारीकला गांव में एक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने आज बताया कि जिले की निवारी पुलिस चौकी के ग्वारीकला गांव का निवासी संतोष ठाकुर (25) अपने घर से खेत के लिए 29 सितंबर को निकला था। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में युवक का शव उदयपुरा थाना क्षेत्र में नर्मदा नदी के बोरासघाट पर बोरी में बंद मिला। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद उसकी पत्नी संगीता और उसके मायके कौडी गांव निवासी संतोष ठाकुर (30) तथा जैतपुर निवासी उनके मित्र सुनील उइके को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि संगीता और संतोष के बीच प्रेम प्रसंग था। इसके चलते आरोपियों ने संतोष को शराब में नींद की गोलियां घोलकर पिला दी और उसे बोरी में भर कर सतधारा ले गए, जहाँ उसे नर्मदा नदी में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने तीनों को कल अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हे जेल भेज दिया गया है।


वार्ता

Tags:    

Similar News