सैनिक के घर से चोरी, नगदी और आभूषण ले भागे चोर
एक फौजी के घर से चोर नौ लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और नगदी चुराकर ले गए।;
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में एक फौजी के घर से चोर नौ लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और नगदी चुराकर ले गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नन्दपुरा गांव निवासी रामगोविंद शर्मा के घर कल रात चोर छत के रास्ते घर में घुसे और एक कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अठारह तोले के सोने के आभूषण और बीस हजार रुपये की नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने चोरी हुए आभूषणों की कीमत नौ लाख रुपये बताई है। चोरी की घटना के समय रामगोविंद का परिवार घर के एक दूसरे कमरे में सोया हुआ था। ग्रह स्वामी रामगोविन्द शर्मा सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं और उनकी पोस्टिंग इस समय पुणे में है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वार्ता