होली पर खूब होगा धमाल- स्कूलों में इतने दिन की छुट्टी का ऐलान

15 मार्च 2025 को निर्बंधित अवकाश के अंतर्गत होली का अवकाश डिक्लेयर किया गया है।;

Update: 2025-03-12 05:47 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बच्चों को होली के मौके पर रंग और गुलाल उड़ाकर खूब धमाल मचाने का अच्छा मौका मिलेगा। स्कूलों में तीन दिनों तक छुट्टी रहेगी।

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव सुरेंद्रनाथ तिवारी की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषद विद्यालयों में 13 एवं 14 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया है कि विधान परिषद सदस्य डॉक्टर बाबूलाल तिवारी की ओर से 2 दिन के स्थान पर 3 दिन के अवकाश की डिमांड की गई थी। उन्होंने बताया है कि बेसिक शिक्षा परिषद दफ्तर द्वारा परिषदीय विद्यालयों हेतु अवकाश तालिका निर्गत की गई है।

उन्होंने बताया है कि विधान परिषद सदस्य की डिमांड पर उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग द्वारा 17 दिसंबर 2024 में वर्ष 2025 द्वारा 13 एवं 14 मार्च 2025 को होली का अवकाश घोषित किया गया है, जबकि 15 मार्च 2025 को निर्बंधित अवकाश के अंतर्गत होली का अवकाश डिक्लेयर किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News