गरीबों की बल्ले बल्ले नहीं बंद होगी योजना- आगे भी मिलता रहेगा मुफ्त..
चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली मुफ्त राशन वितरण योजना अभी बंद होने नहीं वाली है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली मुफ्त राशन वितरण योजना अभी बंद होने नहीं वाली है। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से गरीबों को फ्री में राशन देने की इस योजना का विस्तार किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि मुफ्त राशन की इस योजना को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक बदस्तूर जारी रखा जाएगा। इसके अलावा साल में दो मर्तबा होली एवं दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर देने का प्रस्ताव भी खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से शासन को भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान आयोजित की गई रैलियों में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से मुफ्त राशन योजना को जारी रखने का वायदा किया था। अब चुनाव परिणामों के बाद जब एक बार फिर से भाजपा की सरकार सत्ता में आ गई है तो योगी आदित्यनाथ सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव अर्थात वर्ष 2024 तक बढ़ाने पर मंथन कर रही है। उत्तर प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 15 करोड़ लाभार्थी है।
खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से भेजे प्रस्ताव में अवधि का जिक्र नहीं किया गया है और इसे सरकार की मंशा के ऊपर छोड़ दिया गया है।