यूपी में नाम बदलने की राजनीति फिर तेज- लखनऊ गाजीपुर के बदले..
लखनऊ का नाम बदलने की मांग के बाद अब राजभर ने भी गाजीपुर का नाम बदलने की मांग को बुलंद कर दिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रही शहरों के नाम बदलने की सियासत एक बार फिर से तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद की ओर से उठाई गई लखनऊ का नाम बदलने की मांग के बाद अब राजभर ने भी गाजीपुर का नाम बदलने की मांग को बुलंद कर दिया है।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता की ओर से लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मण पुरी किए जाने की मांग को जोर-शोर के साथ उठाया जा रहा है। बीजेपी सांसद की इस मांग के बाद अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी गाजीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर रखें जाने की मांग को बुलंद कर दिया है।
उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी एक चिट्ठी लिखकर भेजी है। जिसमें कहा गया है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शक्ति सिंह की मांग का अवलोकन करने का कष्ट करें। पत्र में जनपद गाजीपुर के पौराणिक महत्व में महर्षि विश्वामित्र की अद्वितीय भूमिका का उल्लेख करते हुए जनपद गाजीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर रखे जाने का अनुरोध सीएम से किया गया है।