हिंसा के बाद पुलिस कप्तान का हुआ तबादला - जुमे की नमाज को लेकर..

शोभा यात्रा के दौरान हुई नूह में हिंसा के बाद अब वहां के पुलिस कप्तान का सरकार ने तबादला कर दिया है।

Update: 2023-08-04 04:40 GMT

नई दिल्ली। शोभा यात्रा के दौरान हुई नूह में हिंसा के बाद अब वहां के पुलिस कप्तान का सरकार ने तबादला कर दिया है। आज जुमे की नमाज को लेकर भी लोगों से अपील की गई है। गौरतलब है कि कई दिन पहले हरियाणा के नूह में शोभायात्रा के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई थी, जिसने सांप्रदायिक संघर्ष का रूप ले लिया था। नूंह के बाद आसपास के इलाकों में भी सांप्रदायिक तनाव की खबरें आ रही थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने हिंसा पर काबू पा लिया था।


आज हरियाणा सरकार ने नूह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला करते हुए उन्हें भिवानी का एसपी बनाया है। अब नए एसएसपी की जिम्मेदारी आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को सौंपी गई है। इसके साथ ही जुमे की नमाज को लेकर लोग इकट्ठा ना हो सके इस पर पुलिस प्रशासन की पहली नजर बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह जुमे की नमाज अपने ही घरों में अदा करें। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने आज नूंह में 10 बजे से बाद दोपहर 12 तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी है।Full View

Tags:    

Similar News