12 जून को होगा नवनिर्वाचित सरकार का शपथ ग्रहण
भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी का नेता चुना जाएगा, जिसे भाजपा संसदीय बोर्ड मंजूरी देगा।
भुवनेश्वर। ओडिशा में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12 जून को होगा। पार्टी प्रवक्ता जतिन मोहंती ने रविवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में अपनी चुनावी सभाओं के दौरान घोषणा की थी कि यह समारोह 10 जून को होगा। मोदी ने कई रैलियों में कहा था कि चार जून को बीजू जनता दल (बीजद) सरकार का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और नया भाजपा मुख्यमंत्री, ओडिशा का कोई बेटा या बेटी, 10 जून को भुवनेश्वर में शपथ लेगा।
मोहंती ने कहा कि चूंकि मोदी रविवार शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और 10 जून को उनके कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं, इसलिए ओडिशा में भाजपा सरकार का प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह 12 जून को पुनर्निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 10 जून को होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक अब 11 जून को होगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक में पार्टी का नेता चुना जाएगा, जिसे भाजपा संसदीय बोर्ड मंजूरी देगा।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा के किसी वरिष्ठ विधायक को मुख्यमंत्री चुना जा सकता है और किसी अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता को सरकार में शामिल करने के लिए उपमुख्यमंत्री पद का भी सृजन किये जाने की संभावना है।
इस बीच, शहर के प्रसिद्ध जनता मैदान में समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मोहंती ने बताया कि मोदी और भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ही भाजपा के कुछ मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है।