पब्लिक टॉयलेट को दिया हनुमान मंदिर का नाम-हुआ हंगामा तो बनी बात
पब्लिक टॉयलेट के गेट पर हनुमान मंदिर लिखा होने से बजरंग दल कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया,
इंदौर। पब्लिक टॉयलेट के गेट पर हनुमान मंदिर लिखा होने से बजरंग दल कार्यकर्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया, बार बार कहे जाने पर भी जब ध्यान नही दिया गया तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने के बाद नगर निगम ने सुविधा घर के प्रवेश द्वार को रंग से पुतवाते हुए वहां पर लिखे धार्मिक स्थल का नाम हटवाकर मामला शांत किया।
सोमवार को बजरंग दल की स्थानीय इकाई के प्रमुख तनु शर्मा ने बताया है कि सिरपुर के सार्वजनिक शौचालय के प्रवेश द्वार पर क्षेत्र के खेड़ापति हनुमान मंदिर का नाम लिखा गया था। संगठन के कार्यकर्ता इस नाम को हटाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से मिलकर मौखिक और लिखित रूप से कई बार मांग कर चुके थे। लेकिन नगर निगम अधिकारियों की ओर से इस मांग की बाबत कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शौचालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। शौचालय पर हनुमान मंदिर का नाम लिखा होने से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही थी। बजरंग दल प्रमुख के मुताबिक खेड़ापति हनुमान मंदिर से सार्वजनिक शौचालय करीब 2 मीटर दूर है। उधर नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय विभाग के सुपरवाइजर विनय बागोरा ने कहा है कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि संबंधित सार्वजनिक शौचालय एक निजी संस्था चलाती है। नगर निगम केवल वहां की सफाई व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण भर करता है। हमें जैसे ही पता चला सार्वजनिक शौचालय के प्रवेश द्वार पर खेड़ापति हनुमान मंदिर का नाम लिखा गया है, हमने संबंधित संस्था को बोलकर इस सुविधा घर से यह नाम हटवा दिया है।