सवारी बनकर चढ़े बदमाशों ने लूटी बस- यात्रियों से नकदी जेवर लूटकर भागे
हाथ देकर बस को रुकवाने के बाद गाड़ी में चढ़े दो बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
छतरपुर। हाथ देकर बस को रुकवाने के बाद गाड़ी में चढ़े दो बदमाशों ने यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बस में चढ़े बदमाशों ने कट्टा लहराया और यात्रियों से एक-एक करके रूपए पैसे और जेवर छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। दो थानों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर लूट का शिकार हुए यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं।
शुक्रवार को छतरपुर के लवकुश नगर से चलकर सतना जा रही यात्री बस जिस समय राजनगर थाना क्षेत्र के कूटने डेम के पास पहुंची तो उसी समय सड़क पर खड़े तो बदमाशों ने हाथ देकर बस को रुकवाया। ड्राइवर किशोरी कुशवाहा ने दोनों बदमाशों को सवारी मानकर अपनी गाड़ी रोक दी। बस के रुकते ही गाड़ी में चढ़े बदमाशों ने एकाएक कट्टा निकाल लिया और गाली गलौज करते हुए भीतर बैठी सवारियों को फोन नहीं करने की धमकी देने लगे।
आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से दोनों बदमाशों ने नगदी और जेवर छीन लिए। विरोध किए जाने पर बदमाशों ने हवा में गोलियां चलाई। यात्रियों के दहशत में आने के बाद एक-एक करके सवारियों से लूटपाट करते हुए कंडक्टर समीर अली के पास पहुंचे बदमाशों ने उससे टिकटों के रूप में प्राप्त की गई नगदी लूटी और खेतों की तरफ भाग गए। बदमाशों के जाने के बाद गाड़ी से उतरी सवारियों ने देखा कि बदमाशों की प्लैटिना बाइक वहीं पर खड़ी हुई है।
घटना की बाबत जैसे ही पुलिस को जानकारी दी गई तो महकमें में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा तथा राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा मौके पर पहुंचकर लूट का शिकार हुए यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। घटना को लेकर छतरपुर पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने कहा है कि यात्री बस में लूटपाट करके फरार हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।