आसमान में निकली धूप सहन नहीं कर पाया मकान- ऐसे हुआ जमींदोज
सूरज निकला तो उसकी धूप को दो मंजिला मकान सहन नहीं कर पाया और भरभराकर जमींदोज होते हुए मलबे में तब्दील हो गया।
मेरठ। मौसम में आए परिवर्तन के बाद जब चमकदार धूप के साथ सूरज निकला तो उसकी धूप को दो मंजिला मकान सहन नहीं कर पाया और भरभराकर जमींदोज होते हुए मलबे में तब्दील हो गया। गनीमत इस बात की रही कि भरभराकर गिरे मकान की चपेट में आने से कोई जनहानि नहीं हुई है।
बुधवार को कई दिनों की बरसात के बाद जब आसमान में निकले सूरज ने अपनी गर्मी दिखानी शुरू की तो लिसाड़ी गेट क्षेत्र में गोल्डन कॉलोनी में बना वाशिक जैदी का दो मंजिला मकान इस चमकदार धूप को सहन नहीं कर पाया। पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते बरसात का पानी मकान की दीवार में चला गया था। जिसके चलते धूप को सहन नहीं कर सके मकान के अगले हिस्से में बनी दुकान की सवेरे के समय दीवार गिर गई थी।
जैसे-जैसे धूप ने अपनी गर्मी दिखानी शुरू की तो दोपहर के समय दो मंजिला मकान भरभराकर जमींदोज होते हुए मलबे में तब्दील हो गया। भरभराकर गिरे मकान की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ हो गई। सूचना पर लिसाड़ी गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
गनीमत इस बात की रही कि जिस समय दो मंजिला मकान गिरने की यह घटना हुई तो उस समय मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति मलबे की चपेट में नहीं आया जिसके चलते जनहानि की घटना टल गई है।