मजदूरों की बल्ले बल्ले-सरकार देगी एक-एक हजार रूपये की दो किस्त

पहली किस्त के तौर पर 1000 रूपये की धनराशि जनवरी महीने में देने की तैयारी की जा रही है

Update: 2021-12-20 13:43 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूरों को 1000-1000 रुपए की दो किस्त भरण पोषण भत्ते के तौर पर दिए जाने का ऐलान किया गया है। श्रम विभाग की ओर से इस बारे में विधिवत शासनादेश जारी कर दिया गया है। पहली किस्त के तौर पर 1000 रूपये की धनराशि जनवरी महीने में देने की तैयारी की जा रही है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूरों को एक 1000-1000 रूपये की दो किस्त भरण पोषण भत्ते के तौर पर देने का निर्णय लिया गया है। श्रम विभाग की ओर से इस बारे में विधिवत शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में पेश किए गए चालू वित्तीय वर्ष के दूसरे अनुपूरक बजट में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 2000 रुपए भरण-पोषण भत्ता देने के लिए 4000 करोड रुपए की व्यवस्था की गई है। उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में अभी तक तकरीबन ढाई करोड़ मजदूर पंजीकृत हो चुके हैं। मजदूरों के बैंक खाते में यह रकम सीधे भेजी जाएगी। भत्ते की यह राशि असंगठित क्षेत्र के उन सभी मजदूरों को मिलेगी जो आगामी 31 दिसंबर तक उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में पंजीकृत होंगे। दो माह के लिए मजदूरों को भरण पोषण भत्ते की पहली किस्त के तौर पर 1000 रुपये आगामी जनवरी माह में देने की तैयारी की जा रही है। यह धनराशि उत्तर प्रदेश असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत मजदूरों को दी जाएगी।



Tags:    

Similar News