आमजनमानस की कोरोना से सुरक्षा की सरकार को है पूरी चिंता-कपिल देव
केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लोगों की कोरोना से सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सजग है
मुजफ्फरनगर। भारतीय जैन महासंघ के तत्वाधान में आयोजित किए गए दो दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ करते हुए प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा है कि C। जिसके चलते सभी देशवासियों को निशुल्क वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आम जनमानस अपने नजदीकी शिविर में पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूर कराएं।
बृहस्पतिवार को भारतीय जैन महासंघ के तत्वाधान में नई मंडी में दो दिवसीय निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया गया। कैंप का उद्घाटन प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विधिवत फीता काटकर किया। चित्र अनावरण शाखा अध्यक्ष मनोज जैन एवं मंत्री राहुल जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दीप प्रज्जवलन महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री अखिलेश जैन, सभासद प्रियांशु जैन, विपिन जैन और वीरेंद्र जैन शाहपुर वालों ने किया। शिविर के दौरान 300 व्यक्तियों को कोरोना वायरस बचाव के टीके लगाए गए। कैंप आयोजन में शुभम जैन, मुकुल जैन, सिद्धांत जैन, नितिन जैन, आयुष जैन, पारस जैन और आशीष जैन आदि का मुख्य सहयोग रहा। इस मौके पर शाखा मंत्री राहुल जैन ने बताया कि 6 अगस्त को भी वैक्सीनेशन शिविर इसी तरह जारी रहेगा। नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाए और अपने व अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करें।