बीडीसी का खेल होगा खत्म- आम जनता करेगी ब्लाक प्रमुख का चुनाव

जिसके बाद ब्लॉक प्रमुखों को प्रोटोकॉल के साथ-साथ विभागीय बैठक एवं योजनाओं में पूर्ण सहभागिता मिल सकेगी।

Update: 2023-04-02 11:54 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है। डिप्टी सीएम के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही भविष्य में ब्लाक प्रमुख का चुनाव क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बजाए मतदाताओं से कराने पर विचार कर रही है। जिसके बाद ब्लॉक प्रमुखों को प्रोटोकॉल के साथ-साथ विभागीय बैठक एवं योजनाओं में पूर्ण सहभागिता मिल सकेगी।

रविवार को आगरा में ग्राम विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा और मंडल स्तरीय ब्लॉक प्रमुख तथा b.d.o. सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसे संकेत दिए हैं कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत होने वाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर एक बड़ा परिवर्तन किया जा सकता है।

उन्होंने कहा है कि सरकार जल्द ऐसी व्यवस्था करने पर विचार कर रही है जिसमें ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव भी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान की तरह ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा। सम्मेलन में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी से आए 42 से भी अधिक ब्लॉक प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। प्रमुखों ने डिप्टी सीएम के सम्मुख शस्त्र लाइसेंस दिलाने, मनरेगा में बजट का प्रावधान, सार्वजनिक भूमि से कब्जे हटवाने और प्रमुखों का प्रोटोकॉल निर्धारित करने की मांग उठाई है।

Tags:    

Similar News