मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा - अब नए CM लेंगे शपथ

इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है

Update: 2024-07-03 14:24 GMT


Full View

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वर्तमान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है । हेमंत सोरेन 7 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने लगभग 5 महीने पहले गिरफ्तार कर लिया था। ईडी द्वारा गिरफ्तारी से पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए चंपई सोरेन को नया मुख्यमंत्री बना दिया था। इसके बाद से हेमंत सोरेन लगातार जमानत पाने के लिए प्रयासरत थे।

इसी बीच हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट ने जमाना दे दी थी। जेल से निकलने के बाद ही माना जा रहा था कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। आज झारखंड के इंडिया गठबंधन दल के विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन को फिर से विधायक दल का नेता चुन लिया गया । इसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। चंपई सोरेन के इस्तीफा देने के बाद अब हेमंत सोरेन झारखंड में नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि 7 जुलाई 2024 को हेमंत सोरेन नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News