कैबिनेट मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ी पलटी- ड्राइवर एवं 5 महिलाएं..

मंत्री डॉ संजय निषाद के काफिले के साथ चल रही गाड़ी पलट जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।

Update: 2025-01-01 05:04 GMT

बलिया। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के काफिले में शामिल होकर चल रही गाड़ी के पलट जाने से चौतरफा चीख पुकार मच गई। इस हादसे में जख्मी हुए ड्राइवर एवं पांच महिलाओं को ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बलिया के खेजूरी क्षेत्र के जनुवान के पास मंगलवार की देर रात हुए हादसे में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के काफिले के साथ चल रही गाड़ी पलट जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए गाड़ी के ड्राइवर 24 वर्षीय राकेश निषाद एवं पांच महिलाओं 50 वर्ष से रामरति 42 वर्षीय उषा 40 वर्षीय गीता 40 वर्षीय इस्रावती एवं 28 वर्षीय प्रेमशिला को ट्रीटमेंट के लिए सिकंदरपुर जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद अस्पताल में ही जमे रहे।

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अनिल झा, उप जिलाधिकारी रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा और थाना अध्यक्ष विकास चंद्र पांडे समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी में जुट गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब निषाद पार्टी के मुखिया द्वारा निकाली गई संवैधानिक अधिकार यात्रा के कार्यक्रम देवरिया में शामिल होने के बाद कैबिनेट मंत्री का काफिला बलिया के लिए रवाना हुआ था।Full View

Tags:    

Similar News