बुरी तरह से डरे मंत्री ने अपने मकान को किया किले में तब्दील
नौ विधायकों के घरों पर हमला करते हुए वहां खड़ी मिली गाड़ियों में आग लगाई थी और फायरिंग भी की थी
इंफाल। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह सरकार के फूड एवं पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिस्टर ने अपने घर को कटीले तारों एवं लोहे के जल के घेरे में कैद कर दिया है मंत्री ने कहा है की अपनी जिंदगी और प्रॉपर्टी की सुरक्षा करना हमारा संवैधानिक अधिकार है मणिपुर में उग्रवादियों द्वारा मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों एवं विधायकों पर किए जा रहे हमलों से बुरी तरह से दहशत में राज्य सरकार के फूड एवं पब्लिक डिसटीब्यूशन मिनिस्टर और सुचिंद्र में देने अपने घर के चारों तरफ कटीले तारों की बाढ़ लगाने के अलावा लोहे के जाल लगवा दिए हैं अपने घर को एक किले के रूप में तब्दील करने वाले मिनिस्टर ने कहा है कि 3 में से अभी तक मेरे मकान पर तीन मर्तबा भीड़ द्वारा हमला किया जा सकता जा चुका है अगर उग्रवी हमारे घर पर हमला करते हैं तो अपनी जिंदगी और प्रॉपर्टी की रक्षा और सुरक्षा करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।
उल्लेखनीय है कि उपद्रवियों ने इसी महीने की 16 नवंबर को राज्य सरकार के तीन मंत्रियों एवं नौ विधायकों के घरों पर हमला करते हुए वहां खड़ी मिली गाड़ियों में आग लगाई थी और फायरिंग भी की थी