शिक्षक अभ्यर्थियों ने निदेशालय पर डाला डेरा- बोले जब तक सरकार नहीं..
सरकार हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नई मेरिट सूची जल्द से जल्द जारी करें;
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय पहुंचकर दफ्तर का घेराव करते हुए कहा है कि सरकार हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नई मेरिट सूची जल्द से जल्द जारी करें।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने राजधानी के शिक्षा निदेशालय का घेराव करते हुए कहा है कि सरकार हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए तुरंत नई मेरिट सूची जारी करें।
शिक्षा निदेशालय के बाहर बैठकर धरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा है कि जब तक सरकार हमें नई मेरिट लिस्ट जारी करने की बाबत कोई आश्वासन नहीं देती है उसे वक्त तक हम यहीं पर डटे रहेंगे।
आरक्षण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद माना है कि आरक्षण घोटाला है, ऐसी क्या मजबूरी है, आरक्षण की चोरी है।