इसराइल ने हमला कर हमास के प्रधानमंत्री को लगाया ठिकाने- मौत की पुष्टि

इजरायल की ओर से गाजा में किए गए हवाई हमले में हमास के तीन बड़े आतंकवादी मारे गए हैं।;

Update: 2025-03-19 10:16 GMT

नई दिल्ली। गाजा में इजरायल की ओर से किए गए हमले में हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल दालीस की मौत हो गई है। इसराइल डिफेंस फोर्सज ने हमास प्रधानमंत्री की मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमले में मौत का निवाला बने अब्दुल्ला ने वर्ष 2024 के जुलाई महीने में रूही मुस्तफा की मौत के बाद पीएम की जगह ली थी।

बुधवार को इसराइल डिफेंस फोर्सेस की ओर से गाजा में हमास के प्रधानमंत्री इस्साम दिब अब्दुल्ला अल दालीस को मार गिराने का दावा किया गया है।

इसराइल डिफेंस फोर्स का कहना है कि हमले में मारा गया अब्दुल्ला गाजा में हमास की सरकार चलाता था और उसके पास हमास के संगठन और आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिलाने की जिम्मेदारी भी थी।

इसराइल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में इजरायल की ओर से गाजा में किए गए हवाई हमले में हमास के तीन बड़े आतंकवादी मारे गए हैं।

इनमें हमास के कमांडर और पॉलीटिकल लीडर महमूद मारजूक अहमद अबू-वत्फा, बहजत हसन मोहम्मद अबू-सल्तान और अहमद ओमर अब्दुल्ला अल-हाता शामिल है।Full View

Tags:    

Similar News