श्री राम कॉलेज में सरकार से मिले स्मार्टफोन देख फूले नहीं समाये बच्चे
डॉक्टर हिना गुप्ता, अमितेश कुमार, मिनी सिंगल, रितु धीमान, विनय तिवारी, प्रीति एवं त्रिलोक चंद आदि का मुख्य योगदान रहा
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत दिए गए स्मार्टफोन हाथ में देखकर बा बीएएलएलबी तथा बीकॉम एलएलबी के छात्र छात्राएं खुशी के मारे उछल पड़े।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत शहर के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ़ लॉ के बीए-एलएलबी तथा बीकॉम- एलएलबी के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
इस मौके पर डिजिटल तकनीक का सुरक्षित प्रयोग विषय पर आयोजित किए गए सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस एन चौहान निर्देशक श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय की प्रवक्ता अंचल अग्रवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी देश की रीढ है, अगर देश की युवा पीढ़ी शिक्षित और प्रशिक्षित तथा आत्मनिर्भर होगी तो देश निश्चित रूप से विकास की तरफ अग्रसर होगा।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना किसी दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण एवं क्रांतिकारी कदम है।
डिजिशक्ति की नोडल अधिकारी आकांक्षा त्यागी ने विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा है कि यह योजना वर्ष 2022- 2023 से उत्तर प्रदेश में 5 वर्षों के लिए लागू की गई थी। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा उच्च एवं उच्चतर शिक्षण संस्थानों के स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा डिप्लोमा के प्रशिक्षणार्थियों एवं पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट देकर लाभान्वित किया जाता है।
सेमिनार के दौरान विधि की स्टूडेंट गुलफशा, श्रेया, आयान, वंश वर्धन, वसिया, सबा निगार ने डिजिटल टेक्नोलॉजी के प्रयोग एवं इसके संभावित खतरे के प्रति आगाह करते हुए जागरूकता के प्रति सारगर्भित विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रवक्ता अंचल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर पूनम शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
आयोजन को सफल बनाने में संजीव कुमार, सोनिया गौड, आंचल अग्रवाल, राम मनु प्रताप सिंह, आकांक्षा त्यागी, डॉक्टर हिना गुप्ता, अमितेश कुमार, मिनी सिंगल, रितु धीमान, विनय तिवारी, प्रीति एवं त्रिलोक चंद आदि का मुख्य योगदान रहा