बजट में छात्रों की बल्ले बल्ले - मुफ्त मिलेंगे टेबलेट एवं स्मार्टफोन
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के मुताबिक अगले 5 साल के भीतर 2 करोड़ युवाओं को मुफ्त टेबलेट एवं स्मार्टफोन दिए जाएंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से राज्य का बजट पेश कर दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की ओर से की जाने वाली योजनाओं को लेकर छात्र-छात्राओं की आरंभ से ही नजर बनी रही। सरकार की ओर से प्राइमरी एवं माध्यमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक के छात्र छात्राओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को सरकार की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट में की गई घोषणाओं के मुताबिक 49 निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जल्द ही शुरू किए जाएंगे, जिन्हें आने वाले समय में पीपी मोड के अंतर्गत संचालित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में 4 राजकीय आईटीआई संस्थान को मॉडल आईटीआई संस्थान के तौर पर विकसित करने की व्यवस्था बजट में प्रस्तावित की गई है।
राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से की गई बड़ी घोषणा के मुताबिक अगले 5 साल के भीतर 20000000 युवाओं को मुफ्त टेबलेट एवं स्मार्टफोन दिए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि वर्ष 2021-22 के वित्त वर्ष में 1200000 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टेबलेट दिए जाएंगे।
इसके अलावा युवा वकीलों को कार्य के शुरुआती 3 सालों के लिए किताब एवं पत्रिकाएं खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु 100000000 रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है।