आतंकियों के मददगार छह सरकारी कर्मचारी बर्खास्त- इनमें पांच....
सस्पेंड किए गए सभी सरकारी कर्मचारी ड्रग्स के कारोबार के साथ टेरर फंडिंग का काम कर रहे थे।
नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट गवर्नर की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत एंटी नेशनल एक्टिविटी में शामिल होने वाले 6 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए कर्मचारियों में पांच पुलिसकर्मी भी शामिल है।
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ लोहा लेने में जुटे सुरक्षा बलों की मेहनत पर पानी फेरते हुए आतंकियों की मदद करने वाले 6 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से की गई सस्पेंशन की इस कार्यवाही में पांच पुलिसकर्मी और एक टीचर भी शामिल है। सस्पेंड किए गए सभी सरकारी कर्मचारी ड्रग्स के कारोबार के साथ टेरर फंडिंग का काम कर रहे थे।
एंटी नेशनल एक्टिविटी में शामिल होने वाले इन कर्मचारियों को लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने भारत के संविधान अनुच्छेद 311 (2)(c) का इस्तेमाल करते हुए बर्खास्त किया है।
सस्पेंड किए गए कर्मचारियों में हेड कांस्टेबल फारूक अहमद शेख, सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सेफ दीन, खालिद हुसैन शाह, इरशाद अहमद चालकू, कांस्टेबल रहमत शाह एवं टीचर नजम दीन शामिल है।