बद से बद्तर हुए हालात- हिंदुओं के घर एवं मंदिर उपद्रवियों के निशाने पर
27 जनपदों में हिंदुओं के घरों एवं दुकानों के साथ मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश के हालात बद से भी बदतर होते जा रहे हैं। हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बीच अब उपद्रवियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू करते हुए मंदिरों पर भी हमले किए जा रहे हैं।
मंगलवार को बांग्लादेश में भड़की हिंसा और आगजनी की घटनाओं के बीच अल्पसंख्यक हिंदू उपद्रवियों के निशाने पर आ गए हैं। 27 जनपदों में हिंदुओं के घरों एवं दुकानों के साथ मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है।
उपद्रवियों की भीड़ घरों एवं दुकानों में घुसकर वहां रखे मिले कीमती सामानों को लूट कर अपने साथ ले जा रहे हैं, इतना ही नहीं अल्पसंख्यकों के घरों को आज के हवाले करते हुए लोगों को पूरी तरह से बेघर किया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि पूरे देश में ऐसा कोई इलाका अथवा जनपद बचा हुआ नहीं है, जहां पर सांप्रदायिक हमले नहीं किए गए हैं। अल्पसंख्यकों के घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमलों के बारे में देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार जो खबरें मिल रही है वह भीतर तक लोगों को बुरी तरह से हिलाने वाली है।