लॉकडाउन में खोली दुकान- ना घुडकी ना डंडा-सीधे FIR
तेज होती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में पुलिस अब लोगों को हडकाने के बजाय दुकानें खोलने से नहीं रुकेगी;
मेरठ। कोरोना संक्रमण की तेज होती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में पुलिस अब लोगों को हडकाने के बजाय दुकानें खोलने से नहीं रुकेगी। बल्कि खुली दुकानों के फोटो खींचकर सीधे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
दरअसल राज्य भर में कोरोना संक्रमण की तेजी से फैलती दूसरी लहर की रफ्तार को थामने के लिए सरकार की ओर से आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें आज एक बार फिर से बढोत्तारी की गई है। लाॅकडाउन में लोगों को आटा, दाल, चावल, चीनी, नमक जैसी आवश्यक चीजों की कमी ना हो सके इसके चलते कुछ चुनिंदा दुकानों को समय निर्धारित करते खोलने की अनुमति दी गई है। इसके बावजूद दुकानदार आंशिक लॉकडाउन के नियमों को बलाए ताक पर रखते हुए अपनी दुकानों को खोलकर ग्राहकों को सामान देने लगते हैं। दुकानों को बंद कराने के लिए रोजाना पुलिस को भागदौड़ करनी पड़ती है। इसके लिए पुलिस कई बार कड़ाई का भी सहारा ले लेती है। लेकिन इस सब के बावजूद भी दुकानदार बेशर्मी और अपनी व परिवारजनों की जिंदगी को दांव पर लगाते हुए दुकाने खोल लेते है। पुलिस ने आंशिक लाॅकडाउन में चूहे बिल्ली की तरह दुकानदारों जा द्वारा खेले जा रहे खेल को समाप्त करते हुए अब किसी भी दुकानदार को आंशिक लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकान खोलने से नहीं रोकने का फैसला लिया है। अब पुलिस खुली दुकान को देखकर सीधे उनके फोटो खींचेगी और संबंधित दुकानदार के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत अन्य कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करेगी। अब पुलिस किसी भी दुकानदार को समझाने में अपना समय बर्बाद नहीं करेगी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाली दुकानों के मोबाइल से फोटो खींचकर पुलिसकर्मी आराम से चले जाएंगे और कोतवाली जाकर उक्त खुली दुकानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।