लगा झटका- महंगी हुई बस यात्रा- सौ किलोमीटर के सफर में ₹46 का फटका
बसों के लिए किराए में 23 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की गई है।
चंडीगढ़। डीजल एवं पेट्रोल की वेट दरों में बढ़ोतरी करने वाली पंजाब की भगवंत मान सरकार ने अब गवर्नमेंट की बसों में सफर करने वाले लोगों को जोर का झटका दिया है। साधारण बसों के लिए किराए में 23 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की गई है।
पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल की वेट दरों में बढ़ोतरी करने के बाद अब राज्य परिवहन विभाग की बसों के किराए में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। पंजाब परिवहन विभाग की ओर से किराए में की गई बढ़ोतरी के चलते साधारण बसों के किराए में 23 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। सरकार की ओर से बसों के किराए में बढ़ोतरी का यह कदम राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल एवं डीजल की वेट दरों में की गई बढ़ोतरी की घोषणा के दो दिन बाद उठाया गया है।
साधारण बसों का किराया अब प्रति यात्री 23 पैसे किलोमीटर बढ़कर 1 रुपए 74 पैसे प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इतना ही नहीं इंटीग्रल कोच का किराया 41 पैसे बढ़ाते हुए 2 रुपए 61 पैसे एवं सुपर इंटीग्रल कोच का किराया 46 पैसे बढ़ाकर दो रुपए 90 पैसे कर दिया गया है।
पंजाब रोडवेज के महाप्रबंधक नवराज बातिश की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह संशोधित किराया राज्य भर में संचालित की जाने वाली पंजाब रोडवेज, पीआरटीसी एवं निजी कंपनियों द्वारा संचालित की जाने वाली बसों समेत सभी बसों पर लागू होगा।