बोले शिवपाल हम राम के आदर्श पर चलने वाले- स्वामी प्रसाद अपनी जाने
भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से दिया गया बयान उनके अपने निजी विचार हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि हम भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से दिया गया बयान उनके अपने निजी विचार हैं।
मंगलवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से श्री रामचरितमानस पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दिए गए बयान से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहां है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से श्रीरामचरितमानस को लेकर दिया गया बयान उनका व्यक्तिगत है।
परंतु हम लोग भगवान श्री राम के आदर्शों को मानने और उनके अनुरूप चलने वाले लोग हैं। भगवान श्री राम के आदर्शों के अनुरूप हम अपनी जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं। मीडिया कर्मियों द्वारा जब शिवपाल सिंह यादव से यह पूछा गया कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से समाजवादी पार्टी को भी कहीं ना कहीं नुकसान पहुंचेगा तो उन्होंने दो टूक कहा कि यह पार्टी के विचार नहीं है। क्योंकि हमारी पार्टी सभी जाति एवं धर्म के लोगों का सम्मान करती है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो कुछ भी कहा है वह उनका व्यक्तिगत मामला है और उनके निजी विचार हैं।