मंत्री के साथ लेनी है सेल्फी - तो देना होगा चार्ज

यह अजीबोगरीब फरमान मंत्री ने स्वयं अपनी खंडवा यात्रा के दौरान सुनाया है।

Update: 2021-07-19 08:00 GMT

खंडवा। मध्यप्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर के साथ सेल्फ़ी लेने पर अब एक सौ रुपए का भुगतान करना होगा।

यह अजीबोगरीब फरमान मंत्री ऊषा ठाकुर ने स्वयं अपनी खंडवा यात्रा के दौरान सुनाया है। अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियां बटोरने वालीं मंत्री ऊषा ठाकुर खंडवा जिले की प्रभारी मंत्री भी हैं।

भारती शनिवार को खंडवा के दौरे पर थीं और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में यह फरमान सुनाया। मंत्री ने तर्क दिया कि सेल्फी से समय बहुत नष्ट होता है। इससे उनके कार्यक्रम में विलंब होता है। वे इसे हतोत्साहित करना चाहती हैं, जिससे सेल्फ़ी के लिये कम लोग उन तक पहुंचे। उनका यह भी कहना है कि यह पैसा पार्टी के संगठनात्मक कार्य पर खर्च होगा। संबंधित भाजपा मंडल के कोषाध्यक्ष के पास यह पैसा जमा होगा।

मंत्री ऊषा ठाकुर स्वागत के तौर तरीकों को लेकर भी नयी संस्कृति लाना चाहती हैं। वे फूल-मालाओं या 'बुके' से स्वागत के बजाय श्रीफल या किताबों से स्वागत की सीख अपने कार्यकर्ताओं को दे रही हैं। उन्होंने कहा कि 'बुके' की जगह 'बुक' यानि किताब देकर सम्मान कीजिए ताकि वह किसी के काम आ सके।

वार्ता

Tags:    

Similar News