35 जिलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल - सरकार ने जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 और 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 और 29 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में UP अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC) की UP TET की परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को होनी है। बताया जाता है कि इस परीक्षा में लगभग 20 लाख उम्मीदवारों के बैठने की उम्मीद है। इसी को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 और 29 अक्टूबर को 2 दिन के लिए किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में कोई अन्य परीक्षा आयोजित करने से भी मना किया है।
दरअसल यूपी TET 2023 की परीक्षा संपन्न कराने के लिए 35 जिलों के स्कूल, कॉलेज में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। इसी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है।