संकुल प्राचार्य और लिपिक तीन हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने संकुल प्राचार्य और लिपिक को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज लोकायुक्त पुलिस ने संकुल प्राचार्य और लिपिक को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक शिक्षक मुड़ारी खुर्द संकुल केंद्र बंडा ने लिखित में आवेदन दिया था कि संकुल प्राचार्य बवलेंद्र कुमार जैन संकुल प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल दलपतपुर और राजेश राय शिक्षक जो कि क्लर्क का काम देखते है के द्वारा आवेदक से सर्विस बुक और एलपीसी देने के एवज में पांच हजार रूपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। आवेदक का स्थानांतरण प्राथमिक शाला उमरिया निहानी से मुड़ारी हुआ था।
शिकायत की जांच पड़ताल के बाद लोकायुक्त पुलिस एक टीम गठित कर लिपिक राजेश राय को 3 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। पूर्व में आवेदक से दो हजार रूपए लिए जा चुके थे। लोकायुक्त पुलिस द्वारा संकुल प्राचार्य और लिपिक के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया गया है।
वार्ता