बोला केंद्र-ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करें राज्य-दे सारी जानकारी

केंद्र सरकार ने देश की सभी राज्य सरकारों को ब्लैक फंगसबीमारी को महामारी घोषित किए जाने के निर्देश दिए है ।

Update: 2021-05-20 11:14 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश की सभी राज्य सरकारों को ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस की बीमारी को महामारी घोषित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य में मिलने वाले ब्लैक फंगस के प्रत्येक केस की जानकारी केंद्र को मुहैया कराई जाए।

बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल द्वारा देश के सभी राज्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ब्लैक फंगस को महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत महामारी घोषित किया जाए। हर पुष्ट और संभावित मामलों की जानकारी केंद्र सरकार को दी जाए।

पत्र में कहा गया है कि सभी सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों तथा मेडिकल कॉलेजों को म्यूकरमाइकोसिस की स्क्रीनिंग, डायग्नोसिस और मैनेजमेंट के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करना होगा। उन्होंने कहा है कि यह सभी संस्थान सभी पुष्ट और संभावित मामलों की जानकारी जिला स्तर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से चिकित्सा विभाग को देंगे। इसके बाद सभी मामलों को इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोजेक्ट सर्विलांस सिस्टम में अपडेट किया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि ब्लैक फंगस एक गंभीर लेकिन दुर्लभ फंगल संक्रमण है जो म्यूकोमीटसेट्स नामक मोल्डों के समूह के कारण होता है। यह सभी मोल्ड पूरे वातावरण में रहते हैं। यह मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं या इम्यूनोसपरेसिव दवाई लेते हैं जो शरीर के रोगाणुओं और बीमारी से लड़ने की क्षमता को कम करते हैं।

Tags:    

Similar News