किसानों को किया गया 7793 करोड़ रूपये का भुगतान
किसानों को लाभान्वित करते हुए, उनके खातों में 7793 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।;
लखनऊ। रबी खरीद वर्ष 2020-21 के तहत प्रदेश में स्थापित 5678 गेहूँ क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 4885366.26 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है। इसके एवज में 1084621 किसानों को लाभान्वित करते हुए, उनके खातों में 7793.19 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 82435.95 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हुई है। गेहूँ खरीद केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए खरीद की जा रही है।