2 महीने में तीसरे विधायक का इस्तीफा- लोकसभा चुनाव से पहले...

रामराज्य कायम करने के प्रयासों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का समर्थन करना है।

Update: 2024-01-26 05:12 GMT

नई दिल्ली। गुजरात में चल रहे विपक्षी विधायकों के इस्तीफे के सिलसिले को जारी रखते हुए अब एक निर्दलीय विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले दो महीने के भीतर अपनी सीट से इस्तीफा देने वाले निर्दलीय विधायक तीसरे नेता बन गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर भगवाधारी हो सकते हैं।

गुजरात में वड़ोदरा जनपद की वाघोरिया विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले दो महीने के भीतर इस्तीफा देने वाले विधायकों में शामिल होने वाले धर्मेंद्र सिंह वाघेला लोकसभा चुनाव से पहले अपने समर्थकों के साथ घर वापसी करते हुए दोबारा से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

निर्दलीय विधायक के पद से इस्तीफा देने वाले धर्मेंद्र सिंह वाघेला का कहना है कि उनके फैसले का मकसद देश में रामराज्य कायम करने के प्रयासों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का समर्थन करना है।

Tags:    

Similar News