कोरोना संकट में राहत-गरीबों को राशन मुहैया कराएगी मोदी सरकार
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबों को मई और जून माह में मुफ्त राशन मुहैया कराएगी
नई दिल्ली। देशभर के सभी राज्यों में चारों तरफ अपना हाहाकार मचा रही कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी के बीच केंद्र सरकार ने राहत भरा फैसला लेते हुए एक बार फिर से गरीबों को मुफ्त में राशन मुहैया करवाने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबों को मई और जून माह में मुफ्त राशन मुहैया कराएगी।
शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों से किए गए पोषण उपलब्ध कराने के वायदे को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त में राशन सामग्री मुहैया कराने का फैसला लिया है। इसी तरह से पिछले साल भी कोरोना महामारी काल में पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब लोगों को राशन मुहैया करवाया गया था। सरकार की ओर से बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि जिस समय देश कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा कर रहा है। उस समय महत्वपूर्ण यह है कि गरीबों को पोषण मिल सके। केंद्र सरकार इस योजना के तहत तकरीबन 26000 करोड रुपए खर्च करेगी। गौरतलब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 2 दिनों से देश में इतने कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आए हैं कि जितने अभी तक किसी देश में भी नहीं मिले थे। कोरोना संक्रमण की इस लहर को रोकने के लिए केंद्र सरकार से लेकर देश की तमाम राज्य सरकारें जुटी हुई है। कुछ राज्य सरकारों ने वीकेंड लॉकडाउन तो कुछ ने लाॅकडाउन समेत कई तरह की पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है। महामारी के इस गंभीर समय में गरीबों को भोजन की समस्या से दो-चार ना होना पड़े। इसके लिए केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाते हुए एक बार फिर से गरीबों को मुफ्त में राशन मुहैया करवाने का ऐलान किया है।