मथुरा दौरे पर CM योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा पढ़िए इस खबर में
अपने सम्बोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होने आगे कहा कि आज भारत ने वैश्विक पहचान बना ली है।;
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा पहुंचे हैं। वहा उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत बदल चुका है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि जहां कही भी कोई समस्या आती है तो लोग आशा भरी निगाहों से भारत की ओर देखते हैं और नेता के रूप में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देखते हैं। सीएम योगी ने सूडान में चल रहे विवाद पर कहा कि इससे पहले दुनिया कुछ समझ पाती उससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऑपरेशन कावेरी के नाम पर वहा पर रह रहे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने की कार्यवाही कर दी। अपने सम्बोधन को आगे बढ़ाते हुए उन्होने आगे कहा कि आज भारत ने वैश्विक पहचान बना ली है। भारत आज पुरी तरह से बदल चुका है और विकास के पथ पर हैं।