रामलला की प्राण प्रतिष्ठा- शेयर बाजार में भी नहीं होगा कारोबार
शेयर बाजार में कारोबार नहीं होने की घोषणा करते हुए शेयर बाजार में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
नई दिल्ली। शेयर बाजार से जुड़े लोगों को आगामी 22 जनवरी को शेयरों की खरीद बिक्री से वंचित रहना पड़ेगा। शेयर बाजार में कारोबार नहीं होने की घोषणा करते हुए शेयर बाजार में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 22 जनवरी दिन सोमवार को श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा देश के पांच राज्यों ने अपने-अपने प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर रखा है। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से भी आगामी 22 जनवरी दिन सोमवार को अपने दफ्तरों को आधे दिन के लिए बंद रखने की घोषणा की जा चुकी है।
अब रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शेयर बाजार ने भी कारोबार नहीं करने का ऐलान किया है। शेयर बाजार में छुट्टी की घोषणा करने वाले शेयर बाजार के रेगुलेटर से भी बीएसआई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में पहले चर्चा करने बाद में ऐलान किया कि आगामी 22 जनवरी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भी कोई कारोबार नहीं होगा।