बोले राकेश- भूत उतारने को करना पड़ेगा मिर्ची का इस्तेमाल

इसके लिए कभी-कभी मिर्च का इस्तेमाल करना पड़ता है और कभी-कभी कुछ और नुस्खे आजमाने पडते हैं।

Update: 2023-05-07 12:30 GMT

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे पहलवानों के बीच जंतर मंतर पर पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी से बच रही केंद्र सरकार का भूत उतारने के लिए मिर्ची का इस्तेमाल करना पड़ेगा। रविवार को जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के बीच पहुंचे चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सीधे अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के मुद्दे पर सर्व खाप पहलवानों के साथ है।

केंद्र सरकार पर बरसते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि आखिर इस मामले को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना क्यों नहीं हो रही है? क्या इस मसले पर राहुल गांधी की आलोचना होनी चाहिए? भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अपने ही अलग ठेठ देहाती अंदाज में कहा है कि लगता है सरकार का भूत उतारना पड़ेगा। इसके लिए कभी-कभी मिर्च का इस्तेमाल करना पड़ता है और कभी-कभी कुछ और नुस्खे आजमाने पडते हैं।

उन्होंने पूछा है कि आखिर दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? जो महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी है। उधर धरना स्थल पर अभी अन्य लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से पूरी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। पहलवानों के प्रदर्शन स्थल के पास भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस बीच दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी खड़ी हो गई है। सड़क पर चल रहे वाहन घंटों तक जाम में फंस रहे हैं।

Tags:    

Similar News