महाकुंभ 2025 में पहुंची राजस्थान सरकार- पहली मर्तबा कैबिनेट बैठक
महाकुंभ- 2025 में पहली बार राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है।;
प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 में पहुंची राजस्थान सरकार यहां पर अपनी कैबिनेट बैठक करेगी, जिसके चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज पहुंच चुके हैं।
शनिवार को महाकुंभ- 2025 में पहली बार राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है। महाकुंभ 2025 के 27वें दिन तक 40 करोड़ 68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पुण्य हासिल कर चुके हैं।
महाकुंभ 2025 में पहली मर्तबा होने जा रही राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक के लिए प्रयागराज पहुंच चुके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 10:30 बजे संगम पहुंचकर पुण्य स्नान करने के बाद कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। स्नान करने के बाद दर्शन के लिए हनुमान मंदिर जाने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 115 विधायकों के साथ सेक्टर 6 स्थित राजस्थान सरकार के पवेलियन पर कैबिनेट मीटिंग करेंगे।