परियोजना अधिकारी पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आरोपी ने हरिराम पटेल की पत्नी की नियुक्ति आंगनबाडी सहायिका के पद पर करने के एवज में पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी;

Update: 2021-07-26 11:06 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार राहतगढ़ के महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे को हरिराम पटेल नाम के एक व्यक्ति से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। आरोपी ने हरिराम पटेल की पत्नी की नियुक्ति आंगनबाडी सहायिका के पद पर करने के एवज में पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त से करने के उपरांत आरोपी अधिकारी को उसके कार्यालय से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

आरोपी परियोजना अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस सागर ने भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News