खड़गे ने PM को चिट्ठी- पहलगाम हमले पर चर्चा को बुलाये संसद का सत्र
संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाना चाहिए।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की डिमांड करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है।
मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की डिमांड की है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को भेजें लेटर में कहा है कि इस समय एकता और एकजुटता की जरूरत है। कांग्रेस चाहती है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाना चाहिए।
उन्होंने कहा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना 22 अप्रैल को निर्दोष नागरिकों पर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के खिलाफ हमारे संकल्प और इच्छा शक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा।