राजधानी में लगे पोस्टर- मुख्यमंत्री को भारत रत्न देने की डिमांड

जनता दल यूनाइटेड के महासचिव द्वारा अपनी इस मांग को भारत सरकार के सामने रखा गया है।

Update: 2024-10-05 12:06 GMT

पटना। राजधानी में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव की ओर जगह-जगह पोस्ट चस्पा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की डिमांड प्रमुखता के साथ उठाई गई है।

बिहार की राजधानी पटना में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनता दल यूनाइटेड की अहम बैठक आयोजित की जा रही है। इस दौरान सबसे बड़ा राजनीतिक डेवलपमेंट देखने को उस समय मिला है जब बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की डिमांड को लेकर राजधानी में मुख्यमंत्री के आवास और जनता दल यूनाइटेड के दफ्तर के आसपास इस बाबत पोस्टर लगाए गए हैं।

पोस्टर के माध्यम से जनता दल यूनाइटेड के महासचिव द्वारा अपनी इस मांग को भारत सरकार के सामने रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि जनता दल यूनाइटेड की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार वर्ष 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जीत हासिल करने का मंत्र दे रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News