PM की शरद को सलाह- कांग्रेस में जाकर मरने की बजाय अजीत के साथ जाएं
अध्यक्ष शरद पवार को सलाह देते हुए कहा है कि वह महाराष्ट्र में 40- 50 साल से राजनीति कर रहे हैं।;
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र के नेता शरद पवार को सलाह देते हुए कहा है कि कांग्रेस में जाकर मरने से बेहतर उनका अजीत पवार के साथ आना अच्छा है।
शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में आयोजित की गई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना उद्धव के राज्यसभा सांसद संजय रावत पर हमला बोलने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र के अध्यक्ष शरद पवार को सलाह देते हुए कहा है कि वह महाराष्ट्र में 40- 50 साल से राजनीति कर रहे हैं।
बारामती में हुए चुनाव के बाद दिए बयान में शरद पवार इतने हताश एवं निराश हो गए कि उन्हें लगता है कि अगर 4 जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है तो छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को अपना कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि इसका मतलब है कि नकली एनसीपी और नकली शिवसेना ने खुद को कांग्रेस में समाहित करने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस में जाकर मरने से बेहतर हमारे अजित दादा और एकनाथ शिंदे के साथ आ जाओ, जिससे बड़ी शान के साथ तुम्हारे सपने पूरे हो जाएंगे।