कल दौरे पर आयेंगे PM मोदी- रूट किये डायवर्ट
इंदिरा गॉधी प्रतिष्ठान की तरफ नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन कमता चौराहा/अहिमामऊ होकर अपने गंतब्य को जा सकेगे
लखनऊ। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित कराये जाने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में मंगलवार को डायवर्जन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार सुबह आठ बजे लखनऊ शहर में वाहनो का डायवर्जन कार्यक्रम समाप्ति तक एवं छोटे वाहनों का डायवर्जन होगा। हल्के वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था के क्रम में अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाला सामान्य यातायात अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेगे बल्कि यह तिराहे से दाहिने इण्टर नेशनल व डोमेस्टिक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
लालबत्ती चौराहे से सामान्य यातायात बंदरियाबाग चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात प्रेरणा केन्द्र, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। एसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। विजयीपुर अण्डर पास से आने वाले वाहन इंदिरा गॉधी प्रतिष्ठान की तरफ नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन कमता चौराहा/अहिमामऊ होकर अपने गंतब्य को जा सकेगे।
भारी वाहनों के डायवर्जन व्यवस्था के तहत कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड स्कूटर इण्डिया, सैनिक स्कूल, अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं आ सकेगें, बल्कि यह वाहन मोहनलालगंज, गोसाईगंज या कटिबगिया मोहान रोड़ बुद्वेश्वर होकर अपने गतंव्य को जा सकेगें। शहीद पथ मोड कानपुर रोड से शहीद पथ होते हुये रमाबाई अम्बेडकर मैदान डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, अहिमामऊ शहीद पथ या अमौसी एयरपोर्ट की ओर नहीं जा सकेगे बल्कि यह बाराबिरवा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
बुद्वेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे, अमौसी एयरपोर्ट की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन तिकोनिया तिराहा (बुद्वेश्वर चौराहा) से मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें। रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्वा तिराहे से पीजीआई, उतरेठिया शहीदपथ की ओर नही आ सकेंगें बल्कि यह वाहन जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।
प्रवक्ता ने बताया कि सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही आ सकेगें बल्कि यह वाहन हैदरगढ़, बाराबंकी या मोहनलालगंज जुनाबगंज कटीबगिया होकर अपने गंतब्य को जा सकेगें। कमता शहीद पथ तिराहे से बड़े वाहन अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह सुषमा हास्पिटल पॉलिटेक्निक चौराहा या मटियारी इन्दिरानहर पुल, बाराबंकी, हैदरगढ़ होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
लालबत्ती चौराहे से सामान्य यातायात बंदरियाबाग चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात प्रेरणा केन्द्र, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। हजरतगंज चौराहे से आने वाले वाहन (रोडवेज/सिटी बसें) डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह सिकन्दरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। पॉलीटेक्निक चौराहे से रोडवेज/सिटी बसें गोमतीनगर डिगडिगा चौराहा समतामुलक चौराहा गाँधी सेतु(1090) चौराहा गोल्फ क्लब बन्दरियाबाग चौराहा की ओर नही जा सकेगे बल्कि यह बादशाहनगर, महानगर, संकल्पवाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें।