PM मोदी ने रैपिड रेल नमो को दिखाई हरी झंडी - किया सफर
दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड ट्रेन नमो के पहले चरण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ....;
गाजियाबाद। दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड ट्रेन नमो के पहले चरण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने भी इस दौरान ट्रेन में सफर कर बच्चों से बातचीत की।
गौरतलब है कि दिल्ली से मेरठ की दूरी कम करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने देश की पहली रैपिड ट्रेन को शुरू करने का फैसला लिया था। दिल्ली से मेरठ तक चलने के लिए शुरू की जा रही रैपिड ट्रेन को नमो का नाम दिया गया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ट्रेन को गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक के पहले चरण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी मौजूद रहे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैपिड रेल नमो का पहला टिकट खुद ही खरीद कर सफर भी किया। ट्रेन में स्कूली बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफर किया।