तबादला घपले के दोषी पीडब्ल्यूडी अफसर की पेंशन में होगी कटौती

लोक निर्माण विभाग के इतिहास में किसी विभाग अध्यक्ष के खिलाफ इतनी बड़ी कार्यवाही पहली मर्तबा की गई है।

Update: 2023-02-19 11:21 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत तबादला घपले में दोषी ठहराए गए पीडब्ल्यूडी के पूर्व विभागाध्यक्ष की पेंशन से जीवन भर 5% की कटौती करने का ऐलान किया गया है। प्रदेश सरकार की ओर से इस बाबत अफसरों को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

लोक निर्माण विभाग के इतिहास में किसी विभाग अध्यक्ष के खिलाफ इतनी बड़ी कार्यवाही पहली मर्तबा की गई है।

दरअसल पीडब्ल्यूडी के विभागा अध्यक्ष रहे मनोज गुप्ता के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच में यह बात सामने आई है कि तबादला नीति के अनुसार 30 अधिशासी अभियंताओं के ही तबादले किए जा सकते हैं, लेकिन सरकार की ओर से बनाए गए नियमों को ताक पर रखते हुए वर्ष 2022 के जून महीने में 42 अधिशासी अभियंताओं के तबादले किए गए हैं। जेई एवं एई के भी 49 ट्रांसफर नीति के विपरीत जाकर पूर्व विभागाध्यक्ष द्वारा किए गए हैं।

इस मामले में तत्कालीन विभाग अध्यक्ष मनोज गुप्ता समेत पांच कार्मिक निलंबित किए गए थे। नवंबर महीने में रिटायर हो चुके मनोज गुप्ता की पेंशन कटौती की संस्तुति यूपीपीएससी की सहमति के लिए भेजी गई थी। जहां से हरी झंडी मिलने के बाद इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News