पैरोडी सॉन्ग विवाद- कुणाल कामरा के घर पहुंची पुलिस ने खटखटाया दरवाजा
मुंबई में नहीं होने की वजह से कुणाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।;
मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे को लेकर पेश किए गए पैरोडी सोंग्स विवाद के अंतर्गत कुणाल कामरा के घर पहुंची पुलिस ने कॉमेडियन के मकान का दरवाजा खटखटाया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के खिलाफ तैयार किए गए पैरोडी सोंग्स के मामले को लेकर विवादों में गिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को समन जारी करने वाली पुलिस अब कॉमेडियन के घर पहुंची है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक कॉमेडियन कुणाल कामरा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर भी खार पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे हैं, इसलिए नोटिस की एक फिजिकल कॉपी कामरा के घर पर भेजी गई है और इस नोटिस की बाबत व्हाट्सएप के माध्यम से भी कामरा को सूचित किया गया है।
पुलिस मुंबई स्थित कॉमेडियन के घर पहुंची जहां उनके माता-पिता रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस की ओर से आज जारी किए गए नोटिस में कॉमेडियन कुणाल कामरा को पूछताछ के लिए सवेरे 11:00 बजे खार पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। मुंबई में नहीं होने की वजह से कुणाल पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।