किसानों को बॉर्डर से उठाने के विरोध में विपक्ष का संसद के बाहर प्रदर्शन

प्रदर्शन करने के लिए डीएमके सांसद संसद में एक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे हैं।;

Update: 2025-03-20 09:18 GMT

नई दिल्ली। पंजाब एवं हरियाणा के शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 महीनों से हाईवे को बंद कर आंदोलन कर रहे किसानों को मौके से हटाने के विरोध में विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।

बृहस्पतिवार को पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के नेतृत्व में पंजाब एवं हरियाणा के शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर पिछले 13 महीनों से अपना डेरा जमा कर बैठे किसानों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन किया है।


उधर तमिल नाडु में परिसीमन को लेकर डीएमके सांसदों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इस दौरान डीएम के सांसद कनिमोझी ने कहा है कि हम तमिलनाडु में निष्पक्ष रूप से परिसीमन चाहते हैं, किंतु केंद्र सरकार संसद के भीतर हमें यह मुद्दा उठाने नहीं दे रही है। इसलिए हमने 22 मार्च को सभी दलों की बैठक बुलाई है।

प्रदर्शन करने के लिए डीएमके सांसद संसद में एक टी-शर्ट पहनकर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा है कि तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन पर जोर दे रहा है।Full View

Tags:    

Similar News