खुली पोल- BSA के निरीक्षण में सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ाई में मिले गोल
कई स्कूलों की सफाई व्यवस्था भी लचर पाई गई है,जिसके चलते कई स्कूलों के प्रधानाचार्य को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए आधा दर्जन स्कूलों के निरीक्षण में वहां पर पड़ रहे बच्चे पढ़ाई में गोल मिले हैं। कई स्कूलों की सफाई व्यवस्था भी लचर पाई गई है, जिसके चलते कई स्कूलों के प्रधानाचार्य को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जनपद के 5 सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया गया। बीएसए का काफिला सबसे पहले कम्पोजिट विद्यालय मंसूरपुर में पहुंचा। तकरीबन 11ः40 पर बीएसए द्वारा किए गए निरीक्षण में कुल छात्र संख्या 409 के सापेक्ष केवल 159 छात्र स्कूल में उपस्थित मिले। स्कूल में तैनात 11 अध्यापकों में 8 शिक्षक मौके पर उपस्थित पाए गए जबकि 3 अध्यापक सीसीएल अवकाश पर होना मिले। मिड डे मील मैन्यु अनुसार स्कूल में बनता हुआ मिला जिस की गुणवत्ता जांच के दौरान ठीक पाई गई है। बीएसए ने कक्षा 6 के छात्रों से जब गणित के प्रश्न पत्र हल करवाने शुरू किए तो केवल दो तीन छात्र ही बीएसए द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर दे सके। विद्यालय में पढ़ाई का स्तर निम्न पाए जाने से भौचक्का रह गए बीएसए को स्कूल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं दिखाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य को बीएसए द्वारा नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बीएसए ने इसके बाद जोहरा पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय जौहरा में मिड डे मील मैन्यूनुसार बनवाया जा रहा है गुणवत्ता ठीक पायी गई। प्रांगण में सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त होना पायी गई। 3. निरीक्षण समय 12ः20 मिनट - कम्पोजिट विद्यालय भटौडा में कुल छात्र संख्या 185 के सापेक्ष 94 छात्र उपस्थित मिलें। कुल 8 अध्यापक कार्यरत है, जिसमें 08 उपस्थित पाये गये। मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक पायी गई। विद्यालय में पढाई का स्तर निम्न पाये जाने एवं विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने के कारण प्रधानाध्यपक का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
4. कम्पोजिट विद्यालय मोघपुर में कुल छात्र संख्या 109 के सापेक्ष 53 छात्र उपस्थित मिलें। कुल 5 अध्यापक कार्यरत है जिसमें 03 उपस्थित पाये गये, 02 अध्यापक सी0सी0एल0 अवकाश पर है। मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक पायी गई विद्यालय में पढाई का स्तर ठीक पाया गया। कक्षा 3 के छात्रों द्वारा गुणा भाग के सवाल हल किये गये। 5. कम्पोजिट विद्यालय नंगला कबीर विकास क्षेत्र जानसठ का निरीक्षण 01ः05 पर किया गया। कुल छात्र संख्या 119 के सापेक्ष कुल 08 अध्यापक कार्यरत है।। जिसमें 06 उपस्थित पाये गये 01 शिक्षा सी0एल0 अवकाश पर है। 01 शिक्षा मित्र नवम्बर माह से अवैतनिक अवकाश पर पायी गई। मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक पायी गई। विद्यालय में पढाई का स्तर ठीक पाया गया।