एमएलसी के स्टिंग ऑपरेशन में खुली पोल- डिप्टी सीएम भी पीते हैं दारू

स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से डिप्टी सीएम के शराब पीने के खुलासे से अब राजनीतिक भूचाल आ गया है।

Update: 2022-12-21 06:17 GMT

नई दिल्ली। शराबबंदी के बावजूद राज्य में जहरीली शराब के पीने से हो रही मौतों के मामले को लेकर सवालों के घेरे में आई नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम भी एमएलसी के स्टिंग ऑपरेशन में चर्चाओं के बीज आ गए हैं। स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से डिप्टी सीएम के शराब पीने के खुलासे से अब राजनीतिक भूचाल आ गया है।

दरअसल बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी रामबली सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार के आधे से ज्यादा मंत्री और विधायक शराब का लुफ्त उठाते हैं और उनमें राज्य के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल है। भारतीय जनता पार्टी ने अब आरजेडी एमएलसी के इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो शेयर करते हुए राज्य की महागठबंधन सरकार को अपने निशाने पर ले लिया ह। एबीपी के स्टिंग ऑपरेशन में आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि तेजस्वी यादव भी शराब पीते हैं। वह खुद राज्य के भीतर शराबबंदी खत्म करवाना चाहते हैं और दारू खाने चालू कराना चाहते हैं। मगर उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है।

Tags:    

Similar News