प्याज की कीमतों ने निकाले आंसू- 63 रुपए किलो तक पहुंचे दाम
यदि प्याज की अधिकतम कीमतों की बात करें तो मिजोरम के चंपई में प्याज 63 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है।
नई दिल्ली। टमाटर खरीदने को लेकर हल्की हुई जेब से अभी पूरी तरह निजात भी नहीं मिल पाई थी कि अब प्याज के दाम लोगों के आंसू बाहर निकलने लगे हैं। हालांकि देश में प्याज की कीमतों को काबू में रखने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्याज के एक्सपोर्ट पर आगामी 31 दिसंबर तक 40 प्रतिशत की ड्यूटी लगा दी गई है। रविवार को कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक प्याज की ऑल इंडिया एवरेज रिटेल प्राइस शनिवार को 30 रुपए 72 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गई थी। यदि प्याज की अधिकतम कीमतों की बात करें तो मिजोरम के चंपई में प्याज 63 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है।
प्याज की न्यूनतम कीमतों के मामले में मध्य प्रदेश के नीमच एवं बुरहानपुर में रहने वाले फायदे में दिख रहे हैं, जहां प्याज 10 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। यदि इस महीने की शुरुआत की बात की जाए तो देश भर में प्याज की सबसे ज्यादा कीमत 1 अगस्त को नागालैंड में थी, जहां 75 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज को बेचारा रहा था। नीमच में सबसे न्यूनतम कीमत 10 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से लोगों को प्याज खरीदने का मौका मिल रहा था।
देश में प्याज की कीमतों को लगातार ऊंचाई की तरफ जाता हुआ देखकर केंद्र सरकार ने प्याज के बाहर भेजने पर एक तरह से पाबंदी लगाते हुए आगामी 31 दिसंबर तक प्याज के एक्सपोर्ट पर भारी भरकम कर लगा दिया है।