पहलगाम अटैक- अटारी चैकपोस्ट पर जड़ा ताला- पाक जाने वाले..
पाकिस्तान जाने वाले भारतीय अमृतसर से वापस भेजे जा रहे हैं।;
अमृतसर। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से उठाए गए बड़े कदमों के अंतर्गत अटारी चेक पोस्ट को बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान जाने वाले भारतीय अमृतसर से वापस भेजे जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों द्वारा अंजाम दिए गए कायरता पूर्ण हमले के बाद भारत सरकार की ओर से उठाए गए बड़े कदमों के अंतर्गत पाकिस्तान के साथ कारोबार के लिए खोले गए एकमात्र जमीनी रास्ते अटारी इंटीग्रेटेड चैकपोस्ट तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
अटारी बॉर्डर को बंद किए जाने के इस फैसले से भारत अब पाकिस्तान को आर्थिक झटका देने की तैयारी में है। वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी नागरिक भारत सरकार की ओर से दी गई हिदायत के मुताबिक आज अटारी चेक पोस्ट से अपने देश वापस लौटे हैं।
भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए लोगों को वापस लौटने के लिए 48 घंटे का समय दे रखा है। इस बीच कुछ भारतीय परिवार भी अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान जाने के लिए पहुंचे, हालांकि उनके पास पाकिस्तान जाने का वीजा था, लेकिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा इन्हें वापस भेज दिया गया है।