प्याज के निर्यात को सीमित अनुमति
सरकार ने घरेलू बाजार में आवक को देखते हुए किसानों के लाभ के लिए बेंगलूर और कृष्णपुरम प्याज।
नई दिल्ली। सरकार ने घरेलू बाजार में आवक को देखते हुए किसानों के लाभ के लिए बेंगलूर और कृष्णपुरम प्याज के सीमित निर्यात की अनुमति दी है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय ने शुक्रवार को यहां जारी एक अधिसूचना में कहा है कि 31 मार्च 2021 तक 10- 10 हजार टन बेंगलूर और कृष्णपुरम प्याज विदेश भेजी जा सकेगी।
अधिसूचना में कहा गया है कि यह निर्यात चेन्नई बंदरगाह से किया जाएगा और प्याज के निर्यात के लिए स्थानीय बागवानी आयुक्त से प्रमाणपत्र लेना होगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय का बेंगलुरू कार्यालय प्याज निर्यात की निगरानी करेगा।